कानपुर में दीवान के बेटे ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में कानपुर के गुजैनी क्षेत्र में बुधवार को एक पुलिसकर्मी के पुत्र ने प्रतियोगी परीक्षा में असफल होने पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के गुजैनी क्षेत्र में बुधवार को एक पुलिसकर्मी के पुत्र ने प्रतियोगी परीक्षा में असफल होने पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी शिव प्रताप यादव पनकी थाना क्षेत्र में दीवान के पद पर कार्यरत हैं। परिवार में पत्नी कमलेश कुमारी और बेटे अजीत यादव (24) और अभिषेक उर्फ छोटू यादव थे।
इसी मकान में शिव प्रताप के छोटे भाई आर्मी में तैनात सूबेदार अजय पाल यादव का परिवार भी रहता है। वह इन दिनों छुट्टी पर थे। रिश्तेदार राजेश कुमार ने बताया की अजीत कई सालों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह सिविल सेवा परीक्षा भी दे चुका है। लगातार असफल होने पर वह तनाव में रहने लगा था।
करीब चार साल से उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी चल रहा था। बुधवार सुबह उसके पिता ड्यूटी पर थे जबकि अन्य सदस्य घर के अलग अलग कमरों में थे। इसी बीच अजीत ने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


