जीएसटी के फैसलों से लगा 15 दिन पहले आ गई दिवाली: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी के बारे में कल किये गये फैसलों से ऐसा लगता है कि दीवाली 15 दिन पहले ही आ गयी है
द्वारका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी के बारे में कल किये गये फैसलों से ऐसा लगता है कि दीवाली 15 दिन पहले ही आ गयी है।
मोदी ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने इस सरल कर प्रणाली के और सरलीकरण का प्रयास किया है। इससे चारो तरफ दीवाली जैसा माहौल बन गया है।
अखबारों में भी 15 दिन पहले ही दीवाली आने की सुर्खियां बनायी गयी हैं। उन्होंने पहले ही कहा था कि लागू करने के तीन माह तक इसका अध्ययन होगा और जहां भी व्यवस्था, दर, तकनीक और व्यापारियों के अनुभव में दिक्कतें आयेंगी उन्हें दूर किया जायेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नहीं चाहते कि देश का व्यापारी लालफीताशाही और फाइलों तथा बाबुओं और साहबों के चक्कर लगाने के चक्कर में फंस जायें। इसलिए वित्त मंत्री ने कल जीएसटी काउंसिल में सबको राजी कर महत्वपूर्ण फैसले लिये जिनका एक स्वर में पूरे देश में स्वागत हुआ है।
ज्ञातव्य है कि जीएसटी काउंसिल ने कल इस कर प्रणाली में सरलीकरण समेत कई वस्तुओं के लिए कर दरों में कमी का निर्णय लिया। इनको लेकर पूर्व में मोदी सरकार की कडी आलोचना की जा रही थी।


