दिव्यांका त्रिपाठी को है अक्षय कुमार संग रोमांस की तमन्ना
टीवी की जानी मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी सिल्वर स्क्रीन पर खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ रोमांस करना चाहती है

मुंबई। टीवी की जानी मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी सिल्वर स्क्रीन पर खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ रोमांस करना चाहती है।
लोकप्रिय सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका त्रिपाठी के सोशल मीडिया पर बाकी टीवी एक्ट्रेस से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दिव्यांका ने बताया है कि वह किस बॉलीवुड एक्टर के साथ अभिनय करना चाहती हैं। जब दिव्यांका से फिल्मों में काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, “मुझे काफी फिल्में ऑफर हुई हैं लेकिन ये सारी फिल्में उस दौरान ऑफर हुई जब मैं किसी ना किसी शो में काम कर रही थी। बिना कुछ कहे टीवी ने मुझे काफी फेम दिया हैं जिसकी मैं आभारी हूं।”
दिव्यांका ने कहा, “मैं अक्षय कुमार के साथ रोमांस करना चाहूंगी। मैं सिर्फ ग्लैमरस रोल ही नहीं करना चाहती बल्कि यदि मुझे अलग-अलग चैलेंजिंग रोल करना को मिले तो भी खुशी होगी। मैं एक दिन अपने आपको अक्षय की हीरोइन के रूप में देखना चाहूंगी। मुझे उनकी सारी फिल्में पसंद है।”


