मंडलायुक्त शैलवा कुमारी जे ने किया किसानों से सीधे संवाद
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण से पूर्व किसानों से संवाद के लिए मेरठ मंडल आयुक्त शैलवा कुमारी जे ने बुधवार को क्षेत्र के गांव नगला हुकमसिंह में अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनी

रबूपुरा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण से पूर्व किसानों से संवाद के लिए मेरठ मंडल आयुक्त शैलवा कुमारी जे ने बुधवार को क्षेत्र के गांव नगला हुकमसिंह में अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। किसानों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।
वार्ता के दौरान किसानों ने कहा एयरपोर्ट निर्माण के चलते आ रही समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। प्रभावित किसानों का विस्थापन यमुना एक्सप्रेस वे के फलैदा कट और गांव तीर्थली व करौली बांगर के पास कराया जाए।
ग्रामीणों के वर्तमान घर घेर के समतुल्य व न्यूनतम सौ मीटर प्लॉट विस्थापित साइट पर दिया जाए एवं उत्तर प्रदेश में सम्पत्ति खरीद पर स्टांप शुल्क में छूट दी जाए। विस्थापन की एवज में दी जा रही 5-5 लाख की राशि को बढ़ाकर 12 लाख किया जाए। 18 वर्ष से कम उम्र व अविवाहित बच्चों को विस्थापन का लाभ दिया जाए।
विस्थापित स्थान पर किसानों को पशुबाडा व दुकान कर जीवन यापन कर रहे लोगो को दुकान की जगह दी जाए। विस्थापित स्थल पर स्कूल, बिजली, सड़क, खेल मैदान आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
गरीब पट्टाधारकों को हर प्रकार के पट्टे का लाभ मूल किसान के अनुसार दिया जाए तथा बेसहारा, विधवा, विकलांग को 50 वर्गगज का प्लॉट दिया जाए। धार्मिक स्थलों के विवाद को विस्थापन से पहले निपटाया जाए तथा विस्थापन के लिए एक वर्ष का समय दिया जाए।
स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार की व्यवस्था की जाए।किसानों से वार्ता के बाद मंडलायुक्त ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्राधिकरण अधिकारियों के साथ ही सैकड़ो किसान मौजूद रहे।


