मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ ने खुर्जा पॉटरी उद्योग का किया भ्रमण
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण मनोयोग से उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल कराएंगे

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पधारी मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे द्वारा खुर्जा की पॉटरी उद्योग की जमीनी हकीकत एवं निर्माण की प्रक्रिया जानने के उद्देश्य मिन्हास इंडस्ट्रीज का अवलोकन कर पोल्ट्री उद्योग की निर्माण की बारीकियों को करीब से जाना इसके उपरांत उन्होंने खुर्जा पॉटरी मेन्युफेक्चर्स एसोशिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि खुर्जा के उद्यमियों द्वारा पॉटरी उद्योग के माध्यम से विश्व पटल पर अपनी नई पहचान बनाई है उन्होंने अपने परिश्रम, उद्यमशीलता एवं हस्तशिल्प के माध्यम से बहुत सुंदर एवं कलात्मक कार्य किए हैं।
उन्होंने कहा केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग जगत को जो सुविधाएं प्रदान की जा रही है प्रशासनिक अधिकारियों का यह दायित्व है कि वह सभी सुविधाएं उद्यमियों तक पहुंचाएं एवं उद्यमियों की समस्याओं एवं मांगों को शासन तक पहुंचाकर उन्हें राहत दिलाए जाने का कार्य करें, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के माध्यम से खुर्जा के उद्योग को विश्व पटल पर जाना गया है। सभी उद्यमी पूर्ण मनोयोग से एवं नए-नए संसाधनों तथा नवाचार के माध्यम से कार्य कर जनपद को एक नई पहचान दिलाएं।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण मनोयोग से उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल कराएंगे तथा उद्यमियों का भी यह दायित्व है कि वह खुर्जा शहर को साफ सुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दें ताकि बाहर से आने वाले निर्यातकों की दृष्टि में औधोगिक शहर की एवं जनपद की अच्छी छवि बन सके इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर रेनू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, क्षेत्राधिकारी खुर्जा एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी,सदस्य,उद्यमी बंधु आदि उपस्थित रहे।


