संभागायुक्त ने रेत के अवैध उत्खनन मामले मांगी जानकारी
मध्यप्रदेश की चंबल संभागायुक्त रेनू तिवारी ने चंबल नदी से हो रहे अवैध रेत उत्खनन मामले में वनमंडलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।

मुरैना। मध्यप्रदेश की चंबल संभागायुक्त रेनू तिवारी ने चंबल नदी से हो रहे अवैध रेत उत्खनन मामले में वनमंडलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार चंबल संभागायुक्त श्रीमती तिवारी ने एक बार फिर वनमण्डलाधिकारी पी ड़ी ग्रेवियल को पत्र लिखकर जबाव मांगा है कि रेत के अवैध खनन पर रोक के लिए अभी तक कार्यवाई क्यों नहीं की गयी। श्रीमती तिवारी ने कहा है कि प्रायः देखा गया है कि रात्रि के समय चंबल राजघाट से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलियों द्वारा रेत का परिवहन किया जा रहा।
उन्होंने कहा है कि अवगत कराया जाये कि राजघाट से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर अभी तक रोक क्यों नहीं लग सकी है। आयुक्त श्री तिवारी ने वनमण्डलाधिकारी को कहा है कि इसके लिये क्या-क्या कार्रवाई की गयी है, तत्काल चंबल आयुक्त को अवगत कराया जाए।
श्रीमती तिवारी ने पिछले माह भी रेत उत्खनन को रोकने के लिये वन मण्डलाधिकारी को एक पत्र लिखा था, लेकिन उसके बाबजूद भी चंबल अभ्यारण्य क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है।


