वर्चुअल लर्निंग प्रोग्राम से दिव्यांग बच्चों की बाधाएं होगी दूर
सेक्टर-132 स्थित माता भगवंती चढ्ढा निकेतन स्कूल में शुक्रवार को 11वें वार्षिक सामरोह का आयोजन किया गया

नोएडा। सेक्टर-132 स्थित माता भगवंती चढ्ढा निकेतन स्कूल में शुक्रवार को 11वें वार्षिक सामरोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
छात्र-छात्रों ने टेली हंगामा विषय पर नाटक मंचन भी किया। जिसका मौजूद लोगों व अभिभावकों ने लुत्फ उठाया। साथ ही दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
समारोह में वेव समूह के उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह चढ्ढा ने स्कूल की नई पहल सेंटर फॉर रिसर्च इनोवेशन एंड टेक्नालॉजी फॉर डिसएबिलिटी की घोषणा करते हुए इसके पहले कार्यक्रम वर्चुअल लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत की। जिसका मुख्य उद्देश्य विकलांग लोगों के सामाजिक समावेश में बाधाओं की पहचान करना व उचित हितधारकों के लिए नितिगत काम करना होगा। वर्चुअल कार्यक्रम विकलांग लोगों के जीवन कौशल को बढ़ाने का एक मंच होगा।
यह एक मोबाइल एप भी है। जिसके जरिए दूर-दराज के माता-पिता भी इससे जुड़कर दिव्यांग बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने के प्रयास को बढ़ावा दे सकते है।
स्कूल की निदेशक वंदना शर्मा ने कहा कि देश तकनीक और डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में नवीन तरीके अपनाकर ही दिव्यांग बच्चों को सामाजिक धारा के साथ जोड़ने का यह एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वाक्य एक एप है। यह गूंगे बच्चों के लिए है। जिससे वह अपने को सामाजिक धारा के साथ जोड़ने के लिए सीख व पढ़ सकते है।


