डिवाइडर पर चढ़ी कार, एमिटी विवि के छात्र की मौत
कोतवाली एक्सप्रेस-वे के पुस्ता रोड पर शनिदेव मंदिर के पास बुधवार देर रात आई-20 कार डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गई। मौके पर ही कार चालक एमिटी के छात्र की मौत हो गई। जबकि कार में बैठा उसका साथी घायल हो गया।
नोएडा। कोतवाली एक्सप्रेस-वे के पुस्ता रोड पर शनिदेव मंदिर के पास बुधवार देर रात आई-20 कार डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गई। मौके पर ही कार चालक एमिटी के छात्र की मौत हो गई। जबकि कार में बैठा उसका साथी घायल हो गया।
कार में शराब की बोतल मिली है। बताया जा रहा है कि छात्र शराब पीकर कार चला रहा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शराब पीने की बात स्पष्ट होगी। पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र कार्तिक सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में बीए तृत्तीय वर्ष का छात्र था।
वह विश टाउन जेपी में रहता था। कार्तिक मूल रूप से उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला था। कार्तिक बुधवार रात को अपनी आई-20 कार में अपने दोस्त म्रिगंका के साथ पुस्ता रोड से सेक्टर-125 से विश टाउन जा रहा था। रात साढ़े दस बजे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। घटना में मौके पर ही कार्तिक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त म्रिगंका घायल हो गया। म्रिगंका मूल रूप से आसाम के डिब्रूगढ़ का रहने वाला है।
वह एमिटी विश्वविद्यालय में बीकाम तृत्तीय वर्ष का छात्र है सूरजपुर के पारस टेयरा में रहता है। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। म्रिगंका को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। गुरुवार सुबह म्रिगंका को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर कार में शराब की बोतल मिली है। आशंका जताई जा रही है कि कार्तिक शराब पीकर कार चला रहा था। हलांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की उसने शराब पी थी की नहीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


