जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की हुई बैठक
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई

- सुरेंद्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें पूर्व सैनिकों उनकी विधवाओं की समस्याओं को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान हेतु उनका कार्यालय हर समय तत्परता से कार्य करेगा किसी भी जायज एवं वाजिब समस्या का प्रभावी ढंग से निस्तारण कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए अनेक प्लेटफार्म उपलब्ध कराए गए हैं तहसील समाधान दिवस, संपूर्ण समाधान दिवस, आइजीआरएस पोर्टल,1076 हेल्पलाइन एवं संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण कराया जा रहा है।
पूर्व सैनिकों द्वारा बैठक के दौरान अन्य प्रांतों से बनवाए गए शस्त्र लाइसेंस के स्थानांतरण के संबंध में,भूमि पैमाइश, वारिसान,खतौनी में अशुद्धियों, अवैध अतिक्रमण आदि के संबंध में शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई।
जिनके प्रभावी निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा, भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे।


