जनपद अध्यक्ष विक्रांत ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
प्रतियोगिता में हार और जीत तो होती रहती है दो टीम में एक ही टीम विजयी होती है और दूसरी टीम हारती है लेकिन हारने वाली टीम को कभी भी निराष नही होनी चाहिए

खैरागढ़। प्रतियोगिता में हार और जीत तो होती रहती है दो टीम में एक ही टीम विजयी होती है और दूसरी टीम हारती है लेकिन हारने वाली टीम को कभी भी निराष नही होनी चाहिए और लगातार प्रयास करते रहना चाहिए उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए खैरागढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने ग्राम राहुद में स्व.गैंदमल पारख की स्मृति में राहुद क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में षामिल हुए अध्यक्षता क्षेत्रीय जनपद सदस्य महेन्द्र निषाद भाजपा नेता तरूण सिंह ने की वही विषिश्ट अतिथि के रूप में षांतिलाल पारख, मदनलाल पारख, नेमीचंद पारख, ताराचंद पारख, संजय पारख एवं ग्राम सरपंच रूपेष वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान श्रीसिंह ने आयोजन समिति को बधाई दी। उक्त कार्यक्रम में संतोष पारख, पन्नालाल पारख, सुरेष पारख, महावीर पारख, जितेन्द्र पारख, अंकुष पारख, रामआश्रय वर्मा, दषरथ वर्मा, जगदीष वर्मा, राधे मानिकपुरी, गोरेलाल वर्मा, रोहित वर्मा, गुहरसिंग वर्मा, चंदू वर्मा सहित ग्रामीण एवं युवा उपस्थित थे।


