रोलर स्केटिंग में जिले के प्रतिभागियों ने 13 स्वर्ण पदक जीते
एआईआरएस स्पीड चैम्पियनशिप में गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के सचिव रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, यह प्रतियोगिता हरिद्वार में आयोजित हुई
ग्रेटर नोएडा। ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग स्पीड चैम्पियनशिप में गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के सचिव रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, यह प्रतियोगिता हरिद्वार में आयोजित हुई।
स्केटिंग खिलाड़ियों ने क्वॉड स्केट और इनलाईन स्केट इवेंट्स में 4 रेसेस 300 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर 2000 मीटर रेस में 13 स्वर्ण, 11 रजत, 2 कांस्य पदक जीते। इस प्रतियोगिता का आयोजन अमेच्योर रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, वेस्ट बंगाल आदि राज्यों से 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भागीदारी की। क्वाड स्केट में ऊबेश खान अंडर-6 वर्ग में प्रिया कॉन्वेंट स्कूल दनकौर ने 300 , 500 , 1000 , 2000 मीटर रेस में 4 स्वर्ण पदक जीते। कुशाग्र अग्निहोत्री अंडर 10 1000 मीटर रेस- 1 रजत पदक। दीपक कुमार अंडर-14 में 2 स्वर्ण, 2 रजत पदक। उदिति बंसल अंडर-12, एक रजत पदक 500 मीटर। इनलाईन स्केट में अनुज रावल, अंडर-12 रजत पदक 1000 मीटर, वंश चपराना, अंडर-10 में 4 रजत पदक। प्रतीक बंसल अंडर-10 ने कांस्य पदक सौ मीटर।
तुषार जोशी अंडर-12 में 2 स्वर्ण पदक 300 , 500 मीटर रेस में हासिल किया। रिसभ अंडर-12 में 300 मीटर में रजत, 1000 मीटर में स्वर्ण पदक। दीपांशु कुमार ने अंडर 12 में 500 मीटर में रजत और कांस्य 2000 मीटर, क्षितिज चपराना अंडर-8 में 4 पदक हासिल किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को ज़िला स्केटिंग संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर व मु य सरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने बधाई दी है।


