उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी शहर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई

लखीमपुरी खीरी। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी शहर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खीरी कोतवाली इलाके में देवकली रोड स्थित ग्राम उदयपुर महेवा निवासी रामसागर राणा के घर कल देर शाम उसका साला चंदन चौकी निवासी अमर सिंह अपनी पत्नी किरन वर्मा(32) के साथ आया था। किरन पलिया से निदर्लय जिला पंचायत सदस्य है।
उन्होंने बताया कि रामसागर राणा ने किरण वर्मा एवं शिव प्रताप सिहं के बीच प्रेम संबंधों को बातचीत के लिए उसे घर बुलाया था। इस दौरान वहां किसी बात को लेकर मारपीट हुई। बात बढ़ने पर शिव प्रताप सिंह ने किरन को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी और महिला के बीच प्रेम-संबंध थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


