117 कक्षों में जिला कार्यालय शीघ्र शिफ्ट होंगे
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने 18 करोड़ 74 लाख 40 हजार रूपये से निर्मित संयुक्त जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया
बलौदा बाजार-भाटापारा। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह द्वारा विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद जांजगीर चांपा श्रीमती कमला पाटले, प्रभारी मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पंचायत मंत्री अजय चन्द्राकर, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम शिवरतन शर्मा, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण डॉ.सनम जांगड़े एवं जनप्रतिनिधिगण कलेक्टर राजेश सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन.दाश की उपस्थिति में 18 करोड़ 74 लाख 40 हजार रूपये से निर्मित संयुक्त जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह द्वारा मुख्य द्वार पर फीता काटकर संयुक्त जिला कार्यालय का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन के साथ-साथ विभिन्न कक्षों का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने संयुक्त जिला कार्यालय के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में संयुक्त जिला कार्यालय के परिसर में सभी विभागों के जिला कार्यालय प्रारंभ हो जाने से आमजनों को अच्छी सुविधा मिलने लगेगी।
भवन की आंतरिक व्यवस्था आधुनिक रूप से तैयार की गई है। दो मंजिला कार्यालय के लिए लिफ्ट की व्यवस्था, दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था, कार्यालय में पहुंचने वाले अतिथियों के लिए अतिथि कक्ष बनाया गया है। कलेक्टर ने जानकारी दी है कि संयुक्त जिला कार्यालय में कुल 117 कक्ष बनाए गए है। प्रत्येक कक्ष को विभाग एवं शाखावार आबंटन किया गया है। संयुक्त जिला कार्यालय में शीघ्र सभी विभागीय कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए गए है।


