जिलाधिकारी ने शहर के नालों की सफाई व अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. ने आज नगर में विभिन्न नालों का निरीक्षण किया

गाजियाबाद। जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. ने आज नगर में विभिन्न नालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालों की सफाई तथा नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवा दे।
शास्त्रीनगर बाग वाली कालोनी रोड पर दोनों तरफ नालों के ऊपर पटरी पर दुकानदारों कवाड़ियों द्वारा रखे गए सामान तथा अन्य दुकानदारों द्वारा किए गए।
अतिक्रमण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि आज ही निर्देश दिया तथा दोनो तरफ नगर निगम की सड़क व नालों का चिन्हाकन कर दिया जाए। निर्देश के बाद भी यदि किसी के द्वारा स्वेछा से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है तो उसे नगर निगम हटा दे और संबन्धित के विरुद्व मामला दर्ज कराकर अतिक्रमण हटाने पर किए गए व्यय की धनराशि वसूली जाए।
नालों में जगह-जगह गन्दगी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि नालों में जल भराव से मच्छरों के कारण डेगूं व मलेरिया फैल सकता है इसलिए तत्काल नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए।
हापुड चूगीं नाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि नालों के ऊपर पटरी दुकानदार दुकान लगाए हुए है नाले में गन्दगी एवं घास फूंस उगी हुई पाई गई। जिलाधिकारी ने आवश्यकतानुसार मशीनों से नालों की समूचित सफाई कराने की निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त एसपी तिवारी ने बताया कि 57 नालों की सफाई के लिए 16 मई को ठेके आमन्त्रित किए गए थे जो आज खोले जाएंगे। इन 57 नालों में आज निरीक्षण किए गए सभी नाले सम्मिलित है आज ठेका खुलने के बाद 15 दिन के अन्दर सभी नालों की सफाई करा दी जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा नालो की सफाई साल में कितनी बार की जाती है पूछे जाने पर संयुक्त नगर आयुक्त ने बताया कि साल में एक बार नालों की सफाई की जाती है।


