पंचायत विभाग के कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए सभी विभागों को किया निर्देशित

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का लाभ पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामों के पंचायत भवन के माध्यम से ग्राम वासियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने पंचायत राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत राज विभाग के अधिकारी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का लाभ ग्राम वासियों तक पहुंचाने की कार्रवाई करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रदेश सरकार की योजना एवं कार्यक्रमों से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्रामों के पंचायत भवनों को सचिवालय के रूप में परिवर्तित करते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों व सभी प्रमाणपत्रों को पंचायत भवन में जन सुविधा केंद्र का संचालन करते हुए जारी करें, ताकि ग्राम वासियों को किसी भी सुविधा या प्रमाण पत्रों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उनके सभी आवश्यक प्रमाण पत्र पंचायत भवन के माध्यम से ही जारी हो सके। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पंचायत भवन में सभी अधिकारियों के मिलने का टाइम टेबल, नाम व मोबाइल नंबर की सूची चस्पा करते हुए सभी योजनाओं का भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए अपने-अपने ग्रामों को आधुनिक ग्राम के रूप में परिवर्तित करने का काम किया जाए।
गांव में सीसीटीवी, वाईफाई, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम एवं अन्य सभी सुविधाएं सुदृढ़ की जाएं ताकि आपके गांव को एक आधुनिक गांव के रूप में पहचान मिल सके और आपके कामों से प्रेरित होकर अन्य ग्रामों के अधिकारी भी अपने-अपने ग्रामों को इसी प्रकार से विकसित करने का कार्य करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा ग्राम विकास अधिकारियों ने हिस्सा लिया।


