जिम्स में मातृ एवं नवजात देखभाल इकाई एमएनसीयू का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मातृ एवं नवजात शिशु देखभाल इकाई का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया

ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मातृ एवं नवजात शिशु देखभाल इकाई का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया। यह इकाई सभी उच्च जोखिम वाले नवजात शिशुओं जैसे कि समय से पहले जन्मे बच्चे, कम जन्म के बच्चे और अन्य नवजात समस्या वाले बच्चों को इष्टतम देखभाल प्रदान करती है, बुनियादी ढांचे, सुविधाएं, माहौल और कंगारू मदर केयर (केएमसी), रोगी शिक्षा पोस्टर और एवी सहायता प्रदान की जाती है।
शिशु और माँ को व्यापक और समग्र देखभाल प्रदान करें। डीएम ने सभी माताओं से बातचीत की और उन्हें पहले छह माह तक केवल स्तनपान कराने की सलाह दी। उन्होंने अस्पताल के डॉ. रितु शर्मा, एचओडी ऑब्स एवं गायनी, डॉ. अंकिता पाल और स्टाफ की सराहना की।
सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान संगठन, कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब (सीईएल) की प्रिया चतुर्वेदी ने यूपी राज्य में एमएनसीयू स्थापित करने के लिए विभिन्न अस्पतालों को मार्गदर्शन देने की पहल की है।
उन्होंने बताया कि हम अत्याधुनिक अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से नवजात शिशुओं के जीवन को बचाने और मातृ स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से 20 वर्षों से समर्पित रूप से काम कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जीआईएमएस, डॉ. देवेश शर्मा, संकाय प्रभारी प्रशासन, जीआईएमएस और सभी विभागाध्यक्ष शामिल हुए।


