यूपी इन्वेस्टर्स समिट में निवेश प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी ने निवेशकों के साथ की बैठक
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जिले में होने वाले निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में निवेशकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कहा कि विगत माह लखनऊ में आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं

ग्रेटर नोएडा। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जिले में होने वाले निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में निवेशकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कहा कि विगत माह लखनऊ में आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं, इसलिए उद्योग से जुड़े हुए संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए।
निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिए निवेशकों के सम्मुख जो परेशानियां आ रही हैं उनका तत्काल निस्तारण कराते हुए, निवेशकों के उद्यम की स्थापना कराई जाए ताकि जिले के औद्योगिक विकास को और गति प्रदान की जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है कि निवेशकों को उद्यम की स्थापना करने में अनावश्यक रूप से परेशान ना होना पड़े, इसके लिए निवेशकों को प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सीधा लाभ अधिकारियों के द्वारा पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बैठक में उपस्थित निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि आज जो सुझाव आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं, उनको शासन को प्रेषित किया जाएगा ताकि उन पर शासन स्तर से निर्णय लिया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, ओएसडी नोएडा प्राधिकरण, यूपीसीडा रीजनल मैनेजर, औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर तथा जनपद के निवेशको एवं उद्यमियों ने हिस्सा लिया।


