Top
Begin typing your search above and press return to search.

मत्स्य पालकों की समस्याओं को सुनने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक

मत्स्य पालकों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का उठाएं लाभ

मत्स्य पालकों की समस्याओं को सुनने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक
X

ग्रेटर नोएडा। मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि एवं उनका आर्थिक व सामाजिक उत्थान करने के उद्देश्य से विगत दिवस जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में मत्स्य विभाग की योजनाओं के संबंध में एवं विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मत्स्य पालकों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं का विभागीय पोर्टल के माध्यम से मत्स्य पालकों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।

आयोजित कार्यशाला में सहायक निदेशक मत्स्य रविंद्र प्रसाद ने मत्स्य पालकों को विभागीय योजनाओं यथा- प्रधानमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमन्त्री मत्स्यसम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष, मछुआ दुर्घटना बीमा व किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय पोर्टल पर आनलाईन आवेदन 31 मई से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें अधिक से अधिक इच्छुक व्यक्ति विभिन्न परियोजनाओं में आवेदन कर लाभ ले सकते है।

Online Meeting.jpg

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मत्स्य पालकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को बहुत सरल किया गया है। मत्स्य पालक स्वयं विभागीय पोर्टल के माध्यम से मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को जनपद में मत्स्य बीज की उपलब्धता के लिए मत्स्य बीज हैंचरी निर्माण के लिए आवेदन कराये जाने के निर्देश दिये।

Prashishan.jpg

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी हेमंत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, मत्स्य विकास अधिकारी, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा सहित क्षेत्रीय मत्स्य पालक उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it