जिलाधिकारी ने भूमाफिया अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश
प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गए एंटी भूमाफिया अभियान के तहत जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने जिले के सभी अधिकारियों को एंटी भूमाफिया अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए
गाजियाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गए एंटी भूमाफिया अभियान के तहत जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने जिले के सभी अधिकारियों को एंटी भूमाफिया अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं दूसरे विभागों के अधिकारियों के साथ इस अभियान की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अभियान की गति धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाई।
समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि हर हाल में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। इसके लिए सभी एसडीएम को अभियान की प्रगति पर नज़र रखनी होगी। डीएम ने कहा कि सरकार ने तालाब, पोखर, नालियों एवं ग्रीन बेल्ट के ऊपर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान शुरु किया गया, लेकिन अभियान की रफ़्तार अभी धीमी चल रही है जिसको तेज़ करना होगा।
जिलाधिकारी ने जिले की प्रत्येक तहसील को अभियान की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि एंटी भूमाफिया अभियान की हर महीने प्रगति रिपोर्ट देनी है। बैठक में एडीएम फाइनेंस ज्ञानेन्द्र सिंह, एसडीएम लोनी अतुल कुमार, एसडीएम सदर प्रेमरंजन सिंह, जीडीए सचिव रवीन्द्र गोडबोले के अलावा पुलिस और प्रशासन के कई और अधिकारी मौजूद थे।


