Top
Begin typing your search above and press return to search.

बहुमंजिला पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया पर जिलाधिकारी ने जताई कड़ी आपत्ति

सेक्टर-18 की वाहन पार्किंग की समस्या की जानकारी के बाद जिलाधिकारी बीएन सिह ने टेंडर प्रक्रिया को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है

बहुमंजिला पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया पर जिलाधिकारी ने जताई कड़ी आपत्ति
X

नोएडा। सेक्टर-18 की वाहन पार्किंग की समस्या की जानकारी के बाद जिलाधिकारी बीएन सिह ने टेंडर प्रक्रिया को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। इस मामले पर शासन को सीधी जानकारी भेजी है। जिसमें सेक्टर-18 की पार्किंग को लेकर एसोसिएशन और व्यापारियों की ओर से लगाए गए आरोपों को जायज माना है।

सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर सेक्टर-18 मार्के एसोसिएशन के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बीएन सिह से मिला। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि सेक्टर-18 की बहुमंजिला पार्किंग के साथ-साथ 1062 वाहनों की सरफेस पार्किंग को भी नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बेच दिया है। जो कंपनी पार्किंग का संचालित कर रही है। वह डीएलएफ माल आफ इंडिया की स्वमित्व वाली कंपनी है। उसके द्बारा सेक्टर-18 की सड़कों पर हो रही वाहन पार्किंग को 20 रुपए घंटा लिया जा रहा है। बहुमंजिला पार्किंग में इन्हीं वाहनों से 30 रुपये पहले दो घंटे और उसके बाद 10 रुपए प्रति घंटा वसूल किया जा रहा है। जबकि पहले पूरे दिन सेक्टर में 20 रुपए में वाहन पार्किंग होती थी।

ताज्जुब की बात यह है कि यही कंपनी जब अपने मॉल में वाहन पार्किंग करा रही है। वह पूरे दिन के 40 रुपए चार्ज कर रही है। ऐसी स्थिति मे बाजार में व्यापारियो के बीच जबरदस्त रोष है। बाजार में आने वाले ग्राहकों प्रतिदिन कम होते जा रहे है। बाजार का सारा कारोबार एक साजिश के तहत पार्किंग के जरिए मॉल में शिफ्ट किया जा रहा है। ऐसे व्यापारियों की मांग है कि बहुमंजिला में पूरे दिन का वाहन पार्किंग शुल्क अधिकतम 20 रुपये होना चाहिए।

यदि सरफेस पर वाहन पार्किंग होती है, तो उसकी अधिकतक दर 40 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से होनी चाहिए। 1000 रुपये चालान काट कर जो ग्राहकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसको तत्काल बंद कराया जाए।

व्यापारिक हितो की अनदेखी

महासचिव कर्नल सुरजीत सिह भसीन ने कहा कि डीएलएफ कंपनी ने प्राधिकरण के अधिकारियो से मिलीभगत करके सेक्टर.18 में पार्किंग का ठेका लिया है। जानवूझ कर सेक्टर.18 मार्केट मे पार्किंग की दरो को 20 रुपये प्रति घंटा रखा गया है।

जिससे की ग्राहक सेक्टर.18 की बजाय सीधा डीएलएफ माल आफ इंडिया जाकर खरीदारी करें। यह सीधा.सीधा सेक्टर.18 के साथ अन्याय है। व्यापारिक हितो की अनदेखी है जो कि वैधानिक रूप से सही नही है। इस ठेके को तुरन्त शासन स्तर पर निरस्त कराया जाय।

डीएमआरसी के भी पाîकग रेट इतने नहीं

उपाध्यक्ष अनीता सिह ने कहा कि जब से यह पाîकग का ठेका दिया गया है सेक्टर.18 का व्यापार आधे से भी कम रह गया है। सम्पूर्ण शहर में इतने महगे पाîकग के रेट कही भी नहीं है। डीएमआरसी तक ने अपनी पाîकग की दरे जो कि रेट बढ़ाने के बाद एक मई से लागू होनी है वो भी मात्र 30 रुपये छह घंटे की होंगी।

बाजार का व्यापार ठप्प करने को लिया गया पार्किंग का

कोषाध्यक्ष जीएस पाहवा ने कहा कि डीएलएफ ने यह पाîकग का ठेका सिर्फ सेक्टर.18 के व्यापार को ठप्प करने के लिए लिया है। साथ ही बहुमंजलीय पार्किंग से सेक्टर.18 आने जाने के लिए कोई सुविधा तक नहीं दी है।

बहुमंजिला पार्किंग लोगों के लिए निशुल्क की जाए

अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि जिलाधिकारी कहा कि वह इस मामले पर दखल देकर बहुमंजलीय पार्किंग को निशुल्क कराए। सड़क पर होने वाली पाîकग की दरो को 20 रुपये आठ घंटे के लिए निर्धारित कराया जाए। यहीं नहीं नो पाîकग में खड़े वाहनों को जब क्रेन द्बारा उठाया जाए। तो सिर्फ 300 रुपये का ही जुर्माना लगाया जाएए क्योंकि सेक्टर.18 को छोड़कर पूरे जिले में यहीं जुर्माना रााशि है।

सेक्टर.18 मार्केट एसोसिएशन द्बारा उठाएं गए सवाल जायज व न्यायसंगत है। ऐसे में उनकी समस्या से शासन को अवगत कराने के लिए जानकारी भेज दी गई है। इस मामले पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
-बीएन सिहए जिलाधिकारीए गौतमबुद्धनगर।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it