जिलाधिकारी ने परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने आगामी 3 जून को होने वाली यूपीएससी की परीक्षा को पूरी पारदर्शिता एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के निर्देश सम्बन्धित केंद्र प्रभारियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए है

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने आगामी 3 जून को होने वाली यूपीएससी की परीक्षा को पूरी पारदर्शिता एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के निर्देश सम्बन्धित केंद्र प्रभारियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता बनाये रखना सभी का दायित्व है।
बिजली, पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस आशय की बैठक में कहा कि जनपद के सभी 46 केंद्र प्रभारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था समुचित ढंग से हो। परीक्षा प्रारम्भ होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र के गेट बन्द कर दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि 3 जून को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम पाली प्रात: 9.30 से 11.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। प्रत्येक केंद्र पर 2 सहायक सुपरवाइजर तथा एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। सभी चयनित परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए है।
परीक्षा केंद्रों पर रहेगा पुलिस बल मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। यदि सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या हो तो संज्ञान में लाएं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने केंद्र प्रभारियों से परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन आदि सामग्री समुचित स्थान पर जमा कराने के लिए कहा।
इस अवार पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुलीन कुमार सिंह ने परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में तथा आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक पंकज पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार व विभिन्न चयनित केंद्रों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


