Top
Begin typing your search above and press return to search.

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज का किया स्थलीय निरीक्षण

बुलंदशहर वजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आज तहसील सदर के समीप नव निर्माणाधीन कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज का किया स्थलीय निरीक्षण
X

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर वजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आज तहसील सदर के समीप नव निर्माणाधीन कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरान्त कॉलेज परिसर में ही ए0पी0सी0 मोड पर निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गयी।

कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यो में प्राथमिकता के कार्यों (एल0ओ0पी0-1) को पूर्ण कराने हेतु 28 फरवरी, 2023 की तिथि निर्धारित की गयी। निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण नहीं कराये जाने पर संबंधित ठेकेदार पर प्रतिमाह रू0 05 लाख की दर से जुर्माना लगाये जाने की चेतावनी दी गयी।

इसके साथ ही पूरे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य 15 मई, 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कितने मजदूर निर्माण कार्य में लगे है इसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी महोदय को उपलब्ध करायी जाये।

इसके अतिरिक्त निम्नवत निर्देश दिये गयेः- विद्युत से सम्बन्धित समस्त समस्याओं के निराकरण के लिये कन्सलटेन्ट को निर्देशित किया गया कि दिनांक 24 जनवरी, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे अधीक्षण अभियन्ता-प्रथम के साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण कराये। ट्यूबवेल बोरिंग एवं पानी की टंकी का कार्य 15 मार्च, 2023 से पूर्व करा लिया जाये तथा फायर सम्बन्धी एन0ओ0सी0 भी प्राप्त कर लिया जाये।

आगामी बैठक में प्लांटेशन एवं ब्यूटीफीकेशन तथा निर्माण कार्य का 3डी प्रजेन्टेशन कराया जाये। जनपद स्तर पर अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, विद्युत (नगर) की एक समिति गठित कर आई0आई0टी0 रूड़की के थर्ड पार्टी निरीक्षण से पूर्व विस्तृत जॉच कराने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर सीडीओ श्री कुलदीप मीना, डीएफओ, आरओ प्रदूषण, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, अधीक्षण अभियन्ता प्रथम विद्युत, डीएसटीओ सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it