जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई
जिले में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु 29 सितम्बर को कलेक्टर कक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई

बेमेतरा। जिले में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु गुरूवार 29 सितम्बर को कलेक्टर कक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा उपरान्त एजेण्डावार चर्चा की गई।
बैठक में राहत प्रकरणों, न्यायालयीन प्रकरणों की जानकारी के अलावा प्रकरणों में दोषियों पर त्वरित कार्यवाही के संबंध में चर्चाएं की गई। राहत प्रकरणों के संबंध में शासन के मार्गदर्शी निर्देशों का गंभीरता पूर्वक पालन करने तथा लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की वर्ष 2013-14 से अब तक वर्षवार जानकारी की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने ए.सी. ट्रायबल को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री गोयल ने आदिम जाति कल्याण प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक को प्रकरणों के जांच के लिए चेक लिस्ट समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
वहीं थानेवार दर्ज प्रकरणों की सूची भी उपलब्ध कराने कहा गया है। उन्होंने नवागढ़ और नांदघाट थाना से संबंधित गांवों में अधिनियम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने ए.सी. ट्रायबल को निर्देशित किया। बैठक में समिति सदस्य शैलेश्वर घृतलहरे, टी.आर. जनार्दन तथा जिला अभियोजन अधिकारी ऋषि तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डी.आर. भगत, एस.डी.ओ. पी.एच.ई. एन.एस. नेताम, अ.जा.क.प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक डी.आर. सहारे उपस्थित थे।


