जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता 20 को
बालोद जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 20 दिसंर को दोपहर 3 बजे से राजहरा के शहीद सुदामा मैदान में जिला स्तरीय क्रास कंट्री (रोड रन) का आयोजन रखा गया है

दल्लीराजहरा। बालोद जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 20 दिसंर को दोपहर 3 बजे से राजहरा के शहीद सुदामा मैदान में जिला स्तरीय क्रास कंट्री (रोड रन) का आयोजन रखा गया है।
एथलेटिक्स संघ के सहसचिव संजय रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता को अंडर 16, अंडर-18, अंडर 20 व महिला एवं पुरुष वर्ग में बांटा गया है। अंडर 16 में बलिका व बालक 2 किलोमीटर अंडर 18 में बालिका 4 कि.मी. व बालक 6 कि.मी., अंडर 20 में बालिका 6 कि.मी. व बालक 10 कि.मी. तथा महिला व पुरुष में 10 ्कि.मी. की रेस होगी।
बताया गया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम से छठे नंबर तक आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे यह प्रतियोगिता 27 दिसंबर को कवर्धा में संपन्न होगी तथा इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी 14 जनवरी 2018 को गोवा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजहरा के सुदामा मैदान में हितकसा रोड में आयोजित है। जो प्रतियोगी इसमें भाग लेना चाहते हैं वे सुदामा मैदान में आकर सुबह 11 बजे तक अपना नाम दर्ज करा सकते है।


