सूखे की निगरानी करेगी जिला स्तरीय समिति
चालू खरीफ मौसम 2018 के दौरान सूखे की स्थिति की निगरानी के लिए कोरबा जिले में जिला स्तरीय सूखा निगरानी समिति का गठन किया गया

कोरबा। चालू खरीफ मौसम 2018 के दौरान सूखे की स्थिति की निगरानी के लिए कोरबा जिले में जिला स्तरीय सूखा निगरानी समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक ने राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर इस समिति का गठन किया है। 19 सदस्यीय समिति की अध्यक्ष अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया को बनाया गया है।
उपसंचालक कृषि समिति के सचिव होंगे तथा भू-अभिलेख सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला खाद्य अधिकारी, उद्यानिकी के सहायक संचालक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपसंचालक पशुपालन, उपसंचालक रेशम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा, हसदेव तथा माचाडोली सिंचाई अनुभागों के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता, वनमंडलों के अनुविभागीय अधिकारी, बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता, समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी भी समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार, कृषि मंत्रालय द्वारा सूखा सहिता 2016 तैयार की गई है। सूखा संहिता 2016 के प्रावधानों के आधार पर ही जिला स्तरीय सूखा निगरानी समिति का गठन किया गया है। यह समिति फसल, वर्षा, भूमि की नमी, जलभंडारण तथा भूमिगत जलस्तर की स्थिति की प्रत्येक माह समीक्षा करेगी तथा सूखा की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल बैठक कर सूखा संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करेंगी। चालू मानसून के दौरान हर माह समिति की बैठक आयोजित होगी तथा बैठक की कार्यवाही से शासन को भी अवगत कराया जाएगा। जिलो में अवर्षा या खण्ड वर्षा के कारण सूखा घोषित करने के प्रस्ताव भी सूखा संहिता के प्रावधानों के अनुसार तैयार कर शासन को प्रेषित किए जाएंगे।


