जिला न्यायाधीश ने नवनियुक्त पैरालीगल वालिंटियर्स को दिया प्रशिक्षण
जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार सिंघल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार ठाकुर ने नवनियुक्त पैरालीगल वालेंटियर को प्रशिक्षण दिया

बेमेतरा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार सिंघल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार ठाकुर ने नवनियुक्त पैरालीगल वालेंटियर को प्रशिक्षण दिया। जिसमें सभी को न्याय पाने का समान अधिकार प्राप्त है, गरीब हो या किसी भी जाति-वर्ग से संबंध रखते हो।
जिला न्यायाधीश ने बताया कि पैरालीगल वालेंटियर का मूल कर्तव्य लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने के साथ ग्रामीण, दूरस्थ व वनांचल में रहने वाले व्यक्तियों तक सुलभ न्याय पहु़चाना है।
नि:शुल्क कानूनी सहायता व सलाह, सायबर जागृति, महिलाओं के कानूनी अधिकार, टोनही प्रताड़ना पर विशेष जानकारी दी, और कहा कि समाज में फैली कुरीति टोनही प्रताड़ना के संबंध में लोगों को जागरूक करें तथा समाज एवं न्यायालय के मध्य में रहकर नि:स्वार्थ रूप से अपना योगदान दे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत नियुक्त पैरालीलगल वालेंटियर का अर्थ ही समाजसेवा के लिए अपने आप को पूर्ण समर्पित करना होता है।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गांव-गांव जाकर लोगों को कानून एवं आम लोगों कों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से कैसे सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाई जा सकें, और लोक अदालत के माध्यम से आपसी सामंजस्य से मामलों का निपटारा करने के संबंध में लोगों कों जानकारी देने को कहा।


