भिंड का जिला चिकित्सालय प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सालय: गौरी सिंह
मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह ने कहा कि भिंड का जिला चिकित्सालय प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सालय है,

भिंड। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह ने कहा कि भिंड का जिला चिकित्सालय प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सालय है, इसलिए इसको प्रदेश के अंत्योदय उपचार योजना में शामिल किया गया है।
सिंह ने कल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस योजना के जरिए बड़े ऑपरेशन भिण्ड में हो सकेंगे। ग्वालियर के प्राइवेट स्पेशलिस्ट डॉक्टर भिण्ड अस्पताल में आकर ऑपरेशन करेंगे। डॉक्टर का भुगतान अंत्योदय योजना से किया जाएगा।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया मिशन संचालक एनआएचएम एस विश्वनाथन ने जिले के अस्पतालों में पॉटोग्राफ रिकॉर्डर की सुविधा दी जाएगी।
पॉटोग्राफ से गर्भ में पल रहे शिशु के हृदय की धड़कन को सुना जा सकता है। गर्भस्थ शिशु के हृदय की धड़कन से डॉक्टर डिलेवरी कराने का निर्णय ले सकेंगे। धड़कन की रिकॉर्डिंग होने से डॉक्टर यह बता पाएंगे कि डिलेवरी कब होगी।


