ई-हॉस्पिटल योजना में शामिल जिला अस्पताल
सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में मरीजों को दिखाने के लिए अब लाइन नहीं लगानी पड़ेगी अब जिला अस्पताल को ई-हॉस्पिटल योजना में शामिल कर लिया गया है

नोएडा। सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में मरीजों को दिखाने के लिए अब लाइन नहीं लगानी पड़ेगी अब जिला अस्पताल को ई-हॉस्पिटल योजना में शामिल कर लिया गया है। जल्द ही यहां आने वाले मरीजों को ऑन लाइन पर्चा बनवाने की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही चिकित्सकों की जानकारी भी प्राप्त होगी। दवाओं की उपलब्धता और जांच की सुविधाओं को भी ऑनलाइन किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में 100 जिला अस्पतालों को ई-हॉस्पिटल योजना में शामिल किया गया है। ई-हॉस्पिटल योजना में अस्पतालों को जोडने के लिए बीएसएनएल की लैंडलाइन तैयार की जा रही है। नेट वर्किंग और डाटा फीडिंग की मॉनिटरिंग के लिए शासन स्तर पर एक निजी कंपनी से करार भी हो गया है। अस्पतालों को ऑनलाइन सुविधा के लिए इसे स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइड से लिंक किया जायेगा। इसके साथ ही अस्पताल की सभी तरह की डिजिटल डाटा इकठ्ठा किया जा रहा है।
मरीजों की जानकारी भी होगी ऑनलाइन
ई-हॉस्पिटल योजना लागू होते ही अस्पतालों में मरीजों की जानकारी भी ऑनलाइन हो जायेगी। डॉक्टर की सलाह भी ऑनलाइन होगी। मरीज और कई भी व्यक्ति जब चाहे एक क्लिक पर सारी जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
ई-हॉस्पिटल की सुविधा होने के बाद मरीजों का ऑनलाइन पर्चा बन सकेगा। अस्पताल में उपलब्ध सभी प्रकार की दवाइयों की जानकारी हो सकेगी। अस्पताल की ओपीडी विभाग में कौन डॉक्टर किस दिन और कब बैठते है। इसका भी पता चल सकेगा।


