जिले का 138 करोड़ रुपए से होगा विकास कार्य
जिले के विकास कार्य पर वित्तीय वर्ष 2018-19 में 138 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किया जाएगा

ग्रेटर नोएडा। जिले के विकास कार्य पर वित्तीय वर्ष 2018-19 में 138 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। प्रदेश के आबकारी व जिला प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष के बजट को मंजूरी दी गई।
बजट में आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा विभाग को 184.10 करोड़, होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग पर 222.90, करोड़ समाज कल्याण विभाग पर 735.10 करोड़, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग पर 129.50 करोड़, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का 97.43 करोड़, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 16.60 करोड़, महिला कल्याण विभाग 90 करोड़, दिव्यांगजन कल्याण विभाग 4.10 करोड़, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान पर 140 करोड़, जल निगम पर 1098.3 करोड़, बाल विकास विभाग पर सात करोड़, नलकूप विभाग ने 7.38 करोड़, प्रावैधिक शिक्षा पर 137.80 करोड़ खर्च का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागीय कार्यक्रमों में जिला योजना के अंतर्गत बजट प्रस्तावित किया गया है उनके द्वारा अपनी-अपनी विभाग की कार्य योजना पूर्व से ही तैयार कर ली जाए और शासन से धन अवमुक्त होने के उपरांत सभी कार्यक्रमों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समय बद्धता के साथ संपादित कराया जाए, ताकि सरकार के इन विकास कार्यक्रमों का जन सामान्य को अधिक से अधिक सीधा लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि समस्त अधिकारीगण अपने-अपने विभाग में अधीनस्थ अधिकारियों एव कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सरकार की मंशा के अनुसार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए जनता को अधिक से अधिक कार्यक्रमों को लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर, जिलाधिकारी बीएन सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला योजना समिति के सदस्य तथा अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। का हुआ रजिस्ट्रेशन 1500 के बाद होगी कार्रवाई


