मणिपुर में हिसां के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटियों ने निकाला पैदल मार्च
राजस्थान में सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा मणिपुर घटना को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला गया

जयपुर। राजस्थान में सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा मणिपुर घटना को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा केन्द्र सरकार की मणिपुर मुद्दे पर अकर्मण्यता के विरोध में विरोध मार्च निकालकर केन्द्र सरकार के विरूद्ध राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि पिछले करीब 80 दिन से मणिपुर में जातीय हिंसा जारी है जिसके परिणामस्वरूप सैंकड़ों लोगों की जान चली गई, हजारों लोग बेघर हो गये तथा असंख्य लोग मणिपुर से पलायन को मजबूर हुये हैं लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में विफल रही है।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ बरबर्तापूर्वक दुष्कर्म के वीडियो देश के सामने आ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार मणिपुर के मुद्दे पर मौन साधे हुये है। जिला मुख्यालयों पर पैदल मार्च निकालकर केन्द्र सरकार के विरूद्ध राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया।


