गेहूं क्रय केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
गेंहू खरीद में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, किसानों को उचित दाम मिल रहा है कि नहीं

ग्रेटर नोएडा। गेंहू खरीद में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, किसानों को उचित दाम मिल रहा है कि नहीं, खरीद के दौरान कोई बिचौलिया तो नहीं शामिल हो रहा है, उसी की जांच करने के लिए बुधवार को जेवर में जिलाधिकारी बीएन. सिंह ने औचक गेहूं क्रय केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान गेहूं क्रय केंद्र पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा किसानों की गेहूं की खरीद सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर की जाए और कहीं पर भी बिचौलियों के माध्यम से किसी प्रकार की गेहूं की खरीद नहीं की जाएगी, यदि ऐसा कहीं पर भी संज्ञान में आया तो संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि गेहूं क्रय केंद्र पर शासन के माध्यम से जो सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश हैं उन्हें मानकों के अनुसार उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसानों को अपना गेहूं बिक्री करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।


