Begin typing your search above and press return to search.
शिवपुरी में जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट
अयोध्या मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय के आने वाले फैसले के मद्देनजर मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।

शिवपुरी । अयोध्या मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय के आने वाले फैसले के मद्देनजर मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने कल शाम शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित सद्भावना समिति की बैठक में कहा कि अयोध्या मामले में फैसला आने वाला है, जिसको लेकर प्रशासन सतर्क है तथा धारा 144 लगाई जा रही है एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि सबसे ज्यादा सतर्क सोशल मीडिया को भी रहना होगा, उस पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें जो आपत्तिजनक हो तथा जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचती हो। उन्होंने कहा कि पोस्ट डालने वाला एवं उसको फॉरवर्ड करने वाला दोनों ही कानूनी कार्यवाही के घेरे में आते हैं। इसके अलावा पुलिस द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।
Next Story


