मिलावट खोरो जिला प्रशासन सख्त
होली के चलते शहर में मिलावट खोरो पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है

नोएडा। होली के चलते शहर में मिलावट खोरो पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है। इसी के चलते मंगलवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्बारा मिठाई की दुकानों पर की गई छापामारी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों रेनू सिंह, प्रीति, श्वेता व आशा चौरसिया द्बारा सेक्टर-15 स्थित बीकानेर स्वीट्स से खोए का नमूना, सेक्टर-27 स्थित अग्रवाल स्वीट्स से गुजिया का नमूना, सेक्टर-15 स्थित अग्रवाल स्वीट्स से खोया और सेक्टर-27 स्थित अग्रवाल स्वीट्स से छेना मिठाई का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। उनके द्बारा दूध और दुग्ध पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-49 स्थित भाटी डेरी से दो दूध के नमूने व चौहान डेयरी से पनीर का नमूना लिया गया।
सेक्टर-46 स्थित गौरव स्वीट से गुजिया व बर्फी का नमूना लिया और सेक्टर-46 स्थित ग्रोसरी प्लेनेट रिटेल स्टोर से मूंग बड़ी का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्बारा नया गांव फेस टू स्थित हरि ओम जी स्वीट से रसगुल्ले का नमूना लिया गया। दूषित अवस्था में रखे होने के कारण 30 किलो रसगुल्ले नष्ट कराए गए।
याकूबपुर स्थित श्याम डेरी से पनीर का नमूना लिया गया। सेक्टर-65 स्थित ऑर्गेनिक प्योर फॉर्म प्रोडक्ट से चाय पत्ती और दालचीनी पाउडर व ममूरा सेक्टर-66 स्थित मदर डेरी से दूध का नमूना लिया गया। अमित कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्बारा फतेहपुर से खोया का नमूना व मंडी श्याम नगर दनकौर से घी का नमूना लिया गया। इन सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ स्थित राजकीय प्रयोगशाला में प्रेषित किया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।


