Top
Begin typing your search above and press return to search.

गुरुग्राम घटना के बाद जिला प्रशासन सख्त

स्कूलों में सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार द्वारा इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया

गुरुग्राम घटना के बाद जिला प्रशासन सख्त
X

नोएडा। स्कूलों में सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार द्वारा इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया बैठक में नोएडा क्षेत्र के 77 स्कूलों के संचालकों एवं प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी स्कूल संचालकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों की सेफ्टी एवं सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन बहुत ही गंभीर है।

लिहाजा सभी स्कूल संचालक सुरक्षा की दृष्टि से आगामी 30 सितम्बर तक सभी स्कूल अपने अपने मानक एनसीआरटी की गाईड लाईन के अनुसार पूर्ण कर ले। उसके उपरान्त जिला प्रशासन के द्वारा स्कूलों का सत्यापन किया जाएगा। जहां भी सुरक्षा के मानकों का अनुपालन नहीं होगा उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। स्कूली बच्चों की सुरक्षा की सभी की जिम्मेदारी है ऐसे में इस कार्य मेंं किसी भी स्तर की लापरवाही को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जाएगी।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आगामी 17 सितम्बर को महामाया बालिका इंटर कॉलेज में स्कूलों के समस्त स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इसमें सभी स्कूल प्रतिभाग करेंगें। डीएम ने कहा कि समस्त स्कूल स्टाफ का पुलिस वैरीफिकेशन किया जाएगा। सभी स्कूल संचालक अपने स्टाफ के फार्म भरकर 3 दिनों के भीतर नगर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जमा कराने होगें संबन्धित फार्म सभी की मेल पर डीआईओएस के द्वारा भेजा जाएगा।

आगामी 15 दिनों में पुलिस विभाग के द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा किसी भी स्कूलों में बिजिलेंस ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर तथा सेफ्टी आफिसर की व्यवस्था आगामी 30 सितम्बर तक स्कूलों में की जाएगी। उन्होनें यह भी स्पष्ट किया कि सभी स्कूलों में मानकों के अनुसार सीसीटीवी कैमरें स्थापित करने की कार्यवाही निर्धारित तिथि तक सभी स्कूल पूर्ण करेंगें। फायर सेफ्टी के संबन्ध में चीफ फायर ऑफिसर के साथ सामजस्य स्थापित करते हुए सभी स्कूलों में प्रशिक्षण कराए जाएंगे। सभी परिवहन अधिकारी के माध्यम से स्कूल वाहनों के वाहन चालकों को प्रतिदिन अपने कार्यालय में एक माह अभियान चलाकर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा सभी स्कूलों के द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग किया जाएगा।

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावकों ने निकाला कैंडल मार्च

बच्चों की सुरक्षा को लेकर रेयान स्कूल पर प्रदर्शन कर चुके अभिभावकों की बात नहीं सुनी गई। ऐसे में अब अभिभावक अब कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज करा रहे है। बुधवार देर शाम सैकड़ों की संख्या में अभिभावक सेक्टर-39 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर एकत्रित हुए। वहां से कैंडल लेकर वह एसएसपी ऑफिस तक जाएंगे।

जहा कैंडल लगाकर वह अपना विरोध प्रशासन, स्कूल प्रबंधन के अलावा सरकार के रवैये के प्रति दर्ज कराएंगे। कैंडल मार्च निकाल रहे अभिभावकों ने बताया कि घटना ने उन्हें पूरा झकझौर दिया है। वह नहीं जानते कि उनका बच्चा सुबह स्कूल जाए और शाम को सही सलामत वापस लौट आए। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। ताकि हमे विश्वास हो कि हमारा बच्चे पूरी तरह सुरक्षित माहौल में है। उधर, प्रद्युमन की जांच को लेकर भी विरोध किया जा रहा है। इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ यातायात पुलिस भी मौजूद रही।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it