पौधारोपण निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप कराने को लेकर जिला प्रशासन की बैठक
नंदन वन, ग्राम वन एवं आयुष वन बनाने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश

ग्रेटर नोएडा। जिले में शत् प्रतिशत पौधा रोपण कराने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में जिलामुख्यालय के सभागार में जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं वेटलैंड समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के लिए शासन से जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसी के सापेक्ष अपनी कार्य योजना बनाते हुए मूर्त रूप दिया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है कि वृक्षारोपण के दौरान नंदन वन, ग्राम वन एवं आयुष वन निर्मित किए जाएं, इसके लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारी गण अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए 3 दिवसों के अंदर प्रस्तुत करें।
उन्होंने माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा भी विद्यालय परिसरों में भी वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाए। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यावरण समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र होने तथा अधिक यातायात होने की दृष्टि से पर्यावरण को लेकर एक अत्यंत संवेदनशील जनपद है।
सभी संबंधित विभागीय अधिकारी गण इस मंशा को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने विभाग की कार्य योजना प्रदूषण कम करने के संबंध में विस्तृत रूप से तैयार कर उसे अंतिम रूप प्रदान करें ताकि पूरे जिले में एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने वेटलैंड समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में स्थित तालाबों का मास्टर प्लान तैयार कर आगामी बैठक में उपलब्ध कराया जाए एवं तालाबों की वर्तमान स्थिति की सूचना निर्धारित प्रारूप 2 पर तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके।


