क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को पौष्टिक आहार पोटली का किया वितरण
डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा द्वारा,गोद लिये गये क्षय रोग के ग्रसित रोगियो को पौष्टिक आहार की पोटली का वितरण किया गया

ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा द्वारा,गोद लिये गये क्षय रोग के ग्रसित रोगियो को पौष्टिक आहार की पोटली का वितरण किया गया, जिसमें नोएडा सेक्टर 63 के छिजारसी गांव से चार, टी.बी. रोगियो, स्नेहा (17), रोशनी (10), विकाश (26), सितेशकुमार सिंह आयु (40) तथाममुराग्राम से कुलदीप कुमार श्रीवास्तव (35) है।
उक्त क्षय रोग (टी.बी.) संक्रामक बीमारी और उसके स्वास्थ्य परिणामों के बारे में जनजागरूकता फैलाना तथा देश व प्रदेश में क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के लिए व्यापक पैमाने पर महामारी की समूल समाप्ति हेतु प्रयास करना है।
संस्थान की तरफ से उक्त पौष्टिक आहार पोटली का वितरण संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचैरी एवं उपकुलसचिव, डॉ. डी.पी. सिंह के निर्देशों द्वारा गुरमीत सिंह एवं सचिन शर्मा ने किया तथा चिकित्सकों से इन मरीजों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की।


