Top
Begin typing your search above and press return to search.

एक हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित

जरूरतमंद महिलाओं के लिए शनिवार से दिल्ली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया गया

एक हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित
X

नई दिल्ली। जरूरतमंद महिलाओं के लिए शनिवार से दिल्ली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज 1000 महिलाओं को उनके सर्टिफिकेट दिए।

वहीं, प्रतीकात्मक रूप से 5 महिलाओं को मंच पर गैस किट भी दी गई। इसके साथ ही विश्वास नगर क्षेत्र में आज इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से लगाई गई पीएनजी योजना का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछली भारत की सरकारों ने जहां 1957 से लेकर 2014 तक सिर्फ 13 करोड़ कनेक्शन दिए थे। उस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले करीब 4 सालों में 9 करोड़ कनेक्शन देश को दिए हैं।

जिसमें 3 करोड़ 60 लाख गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण एवं बीपीएल गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को दिए गए हैं। इस योजना को और भी आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रधान ने कहा कि विश्वास नगर क्षेत्र से विधायक ओम प्रकाश शर्मा के माध्यम से संपन्न परिवारों से मदद लेकर बीपीएल एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को इस योजना एवं व्यक्तिगत रूप से भी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं जो कि एक सराहनीय कार्य है।

ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में मेरे विधानसभा क्षेत्र एवं पूर्वी दिल्ली में किसी भी परिवार को बिना रसोई गैस के नहीं रहने देंगे। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर नीमा भगत, जोन चेयरमैन निर्मल जैन, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी, नेता सदन संतोष पाल, स्थाई समिति के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, निगम पार्षद गुंजन गुप्ता, अंजू कमलकांत भाजपा नेता भगवत रस्तोगी, रजत रस्तोगी, अनिल शर्मा, कौशल कुमार आदि उपस्थित थे।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it