राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आर्वत निधि का वितरण
दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत 6 क्षेत्रीय स्तरीय संघ (ए.एल.एफ) में पंजीयन एवं 50000 रूपये की आर्वत निधि का वितरण किया गया

महासमुंद । दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत 6 क्षेत्रीय स्तरीय संघ (ए.एल.एफ) में पंजीयन एवं 50000 रूपये की आर्वत निधि का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल,नपाउपाध्यक्ष कौशिल्या बंसल, सभापति नेहरू नेताम, मनोज लुनिया, मीना वर्मा, पार्षद शोभा शर्मा, लक्ष्मी परदेशी साहू, एल्डरमेन संदीप घोष, द्वारा किया गया।
इसके अलावा 18 महिला स्व सहायता समूको को 10000 रूपये प्रति समूह के आधार पर 180000 रूपये आर्वत निधि का वितरण किया। इस अवसर नपाध्यक्ष पटेल ने कहा कि शासन के द्वारा नगर पालिका अधिनियम विधेयक में संशोधन कर क्षेत्र स्तरीय संघो का पंजीयन नगर पालिका स्तर पर किया जा सकता है। जिसके लिये पूर्व में इन संघो को सुसायटी एक्टमें 5000 रूपये का शुल्क पंजीयन हेतु देना पडता था जो अब निशुल्क है।
इनके माध्यम से वार्ड के गठित समूहो को छोटे स्तर का ऋण प्रदान किया जा सकेगा। मिशन प्रबंधक विकास राय ने बताया कि मार्च माह के मध्य से पथ विक्रेताओं का जीआईएस पद्यती के आधार पर सर्वे किया जाना हैं यह भारत का पहला आधार बेस्ड जीआईएस सर्वे है।जिसमें रोड़ के पुथपात में ठेले, कोमचे आदि का सर्वे कर भविष्य में आने वाली योजनाओ को जोड़ा जायेगा।
इसके साथ ही महासमुन्द में विक्रय करने वाले पथ विक्रेताओ का डाटाबेस तैयार हो सकेगा। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती प्रिति सिंह, सीईओ ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशिला बघेल सहित महिला स्व सहायता समूहो के महिलाऐं उपस्थित थी।


