जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागी सम्मानित
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गौतमबुद्धनगर में जिला स्तरीय एक दिवसीय पुरुष महिला खेलकूद प्रतियोगिता चौधरी वेदराम नागर ग्रामीण स्टेडियम दुजाना में हुआ

ग्रेटर नोएडा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गौतमबुद्धनगर में जिला स्तरीय एक दिवसीय पुरुष महिला खेलकूद प्रतियोगिता चौधरी वेदराम नागर ग्रामीण स्टेडियम दुजाना में हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया, जिसमें विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अवधेश सिंह यादव शामिल हुए। समापन पर दादरी विधायक मा. तेजपाल नागर शामिल हुए। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए तेजपाल नागर ने कहा कि पहले कहा जाता था कि पढ़ोंगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन आज परिस्थिति बदल गई हैं, खिलाड़ियों को भी सरकार रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चारों विकासखण्डों से 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार दुबे, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया और संचालन बालचन्द्र नागर ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, पी.एस. गौतम, एच.एस. निमेश, मूलचन्द त्यागी, विकास कुमार, रिंकू भाटी, चमन सिंह, पंकज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


