बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने घेरा दफ्तर
बीते तीन दिनों से बिजली आापूर्ति की स्थिति बद से बदतर हो गई हैं
गौरेला। बीते तीन दिनों से बिजली आापूर्ति की स्थिति बद से बदतर हो गई हैं। बीते 24 घंटों में मात्र 5-6 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पाई है। भीषण कटौती के चलते लोगों के घरों के इनवर्टर तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, जिससे वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। हाल यह है कि लोगों के दिन का चैन व रात की नींद उड़ गई है।
बावजूद इसके पावर कारपोरेशन बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं कर सका है। इसको लेकर लोगों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने 3 दिन पहले ही अधिकारियों को ज्ञापन दे कर चेतावनी दी थी कि यदि जल्द ही आपूर्ति में सुधार नहीं आया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में बिजली कटौती का कोई समय नही है । लेकिन बीते दिनों में तो हालत बद से बदतर हो गई है। ग्राम गोरखपुर व शहरी क्षेत्र में मुश्किल से 11-12 घंटे आपूर्ति हुई है। मनमाने ढंग से बिजली आपूर्ति ठप कर दी जा रही है। वहीं अघोषित कटौती की जा रही है, जबकि फाल्ट ठीक करने के नाम पर भी घंटों तक बिजली आपूर्ति को बंद रखा जा रहा है। इससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों का भी बना हुआ है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमोल पाठक ने बताया की ग्राम गोरखपुर में कई दिनों से बिजली आपूर्ति नही की जा रही है और बिजली रहती भी है तो वोल्टेज का कहना है कि अधिकारियों को बिजली आने व जाने का समय तय करना चाहिए। स्थानीय निवासी रामु साहू का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही यह समस्या हुई है।
ग्रामीणों ने किया बिजली ऑफिस का घेराव- गोरखपुर गांव का मामला हफ्ते भर से ग्रामीण हो रहे परेशान ,पीने के पानी को तरसते रहवासी ,बिजली आपूर्ति बंद । गौरेला के ग्राम गोरखपुर गांव में हफ्ते भर से बिजली की आपूर्ति बंद होने के कारण एवं बिजली होती भी है तो लो वोल्टेज रहने के कारण लोगों को पीने के पानी की किल्लत हो रही है 1 किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश है ग्रामीण आज ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का घेराव किया एवं अपनी बात रखी अधिकारियों ने उनकी बात सुनकर तुरंत ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही ट्रांसफार्मर भेजे जाने के बाद की ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन बंद किया।


