संक्रामक बीमारियों की कहर से परेशान नगर
बनते बिगड़ते मौसम के कारण नगर में इन दिनों संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है

दल्लीराजहरा । बनते बिगड़ते मौसम के कारण नगर में इन दिनों संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. शासकीय एवं निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों को सैकड़ों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है. धूप छाव के कारण नगर का तापमान पूरी तरह से बदल गया है.
तेज गर्मी के साथ-साथ अंधड़ हवा व बेमौसम बरसात के कारण लोगों में संक्रामण बीमारी घर कर गई है. सामान्य बुखार से लेकर मलेरिया, खांसी व सिर दर्द के मरीज आम बात हो गई है. दिन में तेज धूप के साथ ही उमस के कारण शरीर पूरी तरह से पसीना से तरबतर हो जाता है. बड़े बुजुर्गो के साथ ही बच्चों में संक्रामक बिमारी घर कर गई है.
नगरवासियों का कहना है कि वर्तमान में होने वाली धूप छाव होने से यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. जिसके कारण बच्चों से बड़ों तक संक्रामक बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. गर्मी के मौसम में इस तरह की मौसम के उतार चढ़ाव से नगर का तापमान कम जरूर हुआ है.
इसके साथ ही उमस बढ़ गई है जिससे पूरा शरीर पसीने से चिपचिप हो रहा है. डॉक्टरों के अनुसार गर्मी के दिनों में नगरवासियों को विशेष तौर पर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इन दिनों गर्मी व तेज धूप से लू लगने की बढ़ जाती है, वहीं तापमान में वृÞद्धि के कारण प्यासखूब लगती है,
जब घर से बाहर निकले तो पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर व शरीर को पूरी तरह से कपड़ों से ढककर रखना चाहिए ताकि शरीर को सीधे तेज धूप से बचाया जा सके. सुबह के समय ही सारे आवश्यक दैनिक कार्य को निपटा लेना चाहिए जिससे दोपहरी में अनावश्यक धूप से बचा जा सके.
बदलते मौसम के कारण गर्मी और उमस से उल्टी, दस्त व बुखार जैसे बीमारी होने की रहती है, इससे बचने के लिए सावधानियां आवश्यक है. नगर के साथ ही साथ समीपस्थ ग्रामीण अंचलों में व्याप्तक रूप से इस प्रकार की समस्याएं सामने आई है जो अपना ईलाज नगर के शासकीय व निजी अस्पतालों में करा रहे हैं।


