जिला कलेक्टर ने जन धन योजना के खाते नहीं खोलने पर ज़ाहिर की नाराज़गी
राजस्थान में जालोर के आन्ध्रा बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया एवं एचडीएफसी बैक के जन धन योजना के खाते खोलने नहीं खोलने तथा लोगों को रिण नहीं देने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है।

जालोर। राजस्थान में जालोर के आन्ध्रा बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया एवं एचडीएफसी बैक के जन धन योजना के खाते खोलने नहीं खोलने तथा लोगों को रिण नहीं देने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है।
जिला कलक्टर बी एल कोठारी ने उक्त बैंकों की प्रगति शून्य रहने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बैंक 31 मार्च के पूर्व अपने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करें साथ ही अन्य बैंक भी खाता धारकों को रूपे कार्ड जारी करें।
कोठारी ने कहा कि बैंकर्स चालू वित्तीय वर्ष के अन्तिम दिनों में विशेष प्रयास कर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत स्वीकृत किये गये सभी आवेदन पत्रों में शत प्रतिशत ऋण प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके।
जिला कलक्टर आज अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान बैंकों को निर्देश दिए कि 20 मार्च तक लम्बित सभी आवेदन पत्रों को स्वीकृत करते हुए 25 मार्च तक ऋण प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें ताकि जरूरतमंद व्यक्यिों को लाभ प्राप्त हो सकें।


