एआरटीओ ऑफिस में डेंगू से बचने के लिए दवाई का छिड़काव
दिल्ली-एनसीआर में डेंगू व चिकिनगुनिया का प्रकोप बढ़ने लगा है
नोएडा (देशबन्धु)। दिल्ली-एनसीआर में डेंगू व चिकिनगुनिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए बुधवार को एआरटीओ ऑफिस में डेंगू से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव किया गया।
इस मौके पर एआरटीओ अधिकारी महेश शर्मा ने कहा कि लोग आरटीओ ऑफिस में विभिन्न कामों को लेकर आते हैं और यहां आने वाले लोग किसी भी कारण से डेंगू की चपेट में ना आ जाए इसके लिए यहां दवाईयों का छिड़काव किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को अपने आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए और हर संभव कोशिश करनी चाहिए कि डेंगू के मच्छर न पनपने पाए, जिससे वह अपने आप को स्वस्थ रख सकें।
इसके उलट जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। गनीमत है कि डेंगू के संभावित मरीज ही पहुंच रहे है। जिनके खून के नमूने लेकर एनसीडीसी भेजे जा रहे है। वहीं भीषण गर्मी के चलते मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़तोरी हो
रही है।


