ट्विटर अकाउंट हैक कर की गई अन्ना पर विवादित टिप्पणी : सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने अन्ना हजारे के खिलाफ किए जा रहे हमलों पर उनके ट्विटर हैंडल से किए जा रहे री-ट्वीट पर शनिवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अन्ना हजारे के खिलाफ कोई ट्वीट नहीं किया है

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अन्ना हजारे के खिलाफ किए जा रहे हमलों पर उनके ट्विटर हैंडल से किए जा रहे री-ट्वीट पर शनिवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अन्ना हजारे के खिलाफ कोई ट्वीट नहीं किया है।
उन्होंने दावा किया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है और संभव है कि अन्ना हजारे के बारे में किए गए ट्वीट हैकर ने ही किए हों। सिसोदिया के अकाउंट से कई री-ट्वीट किए गए हैं, जिनमें अन्ना हजारे को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट और धोखेबाज बताया गया है।
मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट करते हुए कहा, इन ट्वीट्स पर कृपया विश्वास न करें। उन्होने कहा कि मैं अन्ना जी का बहुत सम्मान करता हूं और उनके खिलाफ कभी इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकता। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, मेरा अकाउंट हैक हो गया है, कोई मेरे अकाउंट से अन्ना हजारे के खिलाफ संदेशों को रिट्वीट कर रहा है।
इन्हें डिलीट करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन ये डिलीट भी नहीं हो रहे हैं। अन्ना हजारे ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार का कारण अरविंद केजरीवाल की सत्ता की भूख को बताया था। आप ईवीएम को दोष दे रही थी जबकि अन्ना ने कहा कि लोगों ने उन्हें जनादेश दिया है। अन्ना हजार ने हजारे ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी के अरविंद केजरीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि आप नेताओं की कथनी और करनी में अंतर ने लोगों का भरोसा पार्टी से उठा दिया।


