बेटे से मोबाइल के लिए विवाद, पिता को अगवा किया
मोबाईल लेन-देन की बात को लेकर हुए विवाद से क्षुब्ध लोगों ने युवक के नहीं मिलने पर उसके पिता के साथ मारपीट करते हुए अगवा कर लिया
कोरबा। मोबाईल लेन-देन की बात को लेकर हुए विवाद से क्षुब्ध लोगों ने युवक के नहीं मिलने पर उसके पिता के साथ मारपीट करते हुए अगवा कर लिया और रात भर बंधक बनाकर रखा। मामले में 4 आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया दिया गया।
जानकारी के अनुसार घटना उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कटबितला के सुरा भदरा मोहल्ले की है। बताया गया कि यहां के निवासी आनंद सिंह पिता स्व. अवधराम 50 वर्ष के बेटे नवरंग का मोबा ईल लेन-देन की बात पर विवाद गांव के ही युवक कौशल कुर्रे पिता स्व. इतवारी कुर्रे 38 वर्ष के साथ हो गया था। इसके बाद नवरंग अपने ससुराल चला गया।
इधर कौशल कुर्रे अपने साथियों अर्जुन धनुहार पिता स्व. लक्ष्मण 30 वर्ष, झामलाल पिता उदेराम 20 वर्ष, रामप्रसाद पिता मिलाउराम 28 वर्ष के साथ 14 नवंबर की रात करीब 12 बजे आनंद के घर पहुंचा। यहां आनंदराम घर के आंगन में सो रहा था जिसे जबरन उठाकर उसकेबेटे नवरंग के बारे में पूछा और विवाद की जानकारी दी।
नवरंग के ससुराल जाने की जानकारी देते ही चारों लोग मिलकर गाली-गलौच करते हुए अपने पास रखे लाठी-डंडा व छुरीनुमा चाकू के बल पर आनंद राम को डरा धमका कर बलपूर्वक अपने साथ अर्जुन धनुहार के घर ले गए। वहां आनंदराम को बंधक बनाकर रखा और बुरी तरह मारपीट की जिससे आनंद के कान, चेहरा और कई जगह चोट आया। तड़के जब 2 आरोपी सो गए और 2 आरोपी बाहर की ओर निकले तो लाभ उठाकर आनंदराम इनके चंगुल से निकल भागा।
रास्ते में मिले चरवाहे को घटना की जानकारी दी और घर आकर परिजनों व कोटवार को पूरी घटना बतायी। उरगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर धारा 294, 506 बी, 323, 365, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में इन्होंने अपराध करना स्वीकार किया व घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा एवं छुरीनुमा चाकूू को जब्त करवाया। इनके विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत भी जुर्म दर्ज किया गया है। सभी को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।


