पैसों को लेकर विवाद, धारदार हथियार से नाबालिग को किया लहूलुहान
काम का पैसा मांगने पर आरोपी ने एक युवक को धारदार औजार से हमला कर घायल कर दिया। मामला डीडीनगर थाना इलाके का है

रायपुर। काम का पैसा मांगने पर आरोपी ने एक युवक को धारदार औजार से हमला कर घायल कर दिया। मामला डीडीनगर थाना इलाके का है। शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीडीनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मटकोडवा पारा चंगोराभाठा निवासी कबीर धुव्र 17 ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह 24 जून को रात 8.30 बजे अपनी बहन के घर जा रहा था तभी सांस्कृतिक भवन के पास मोहल्ले में रहने वाला जीतू मरावी 22 वर्ष मिला। जीतू मरावी ने नाबालिग से निगम में तीन महीने काम कराया और पैसे नहीं दिए थे। मौका पाकर पीडि़त ने उससे पैसे मांगे। पैसा दिलाने कहने पर आरोपी ने गाली.गलौचकर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे कोई धारदार औजार से पेट में मारकर घायल कर दिया। इसी तरह डीडीनगर सेक्टर चार निवासी बंटी ठाकुर 20 वर्ष से शराब पीने के लिए दो बदमाशों ने पैसा मांगा। पैसा देने से मना करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस ने बताया कि बंटी की सांई नाथ नाम से आटो सेंटर है। वह आटो सेंटर बंद कर रहा था उसी समय मोहल्ले के सन्नी रजक एंव आयुश जैन एक्टिवा से पहुंचे और नशा पत्ती करने बंटी से पैसा मांगा। बंटी ने पैसा नही होने की बात कही तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। बीच.बचाव कर दोस्तों ने उसे बचाया। बताते चलें कि पुलिस के द्वारा लगातार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। मगर बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है।


