जाधव के परिजनों से दुर्व्यवहार के विरोध में भारतीयों और अफगानियों का प्रदर्शन
पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से इस्लामाबाद मिलने गयीं उनकी मां और पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में भारतीयों, अफगानियों और बलूच लोगों ने प्रदर्शन किया

वाशिंगटन। पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से इस्लामाबाद मिलने गयीं उनकी मां और पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में भारतीयों, अफगानियों और बलूच लोगों ने आज अमेरिका के वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।
#WATCH: Indian-Americans & Baloch held #ChappalChorPakistan protest outside Pakistan Embassy in Washington DC, over misbehavior of Pakistani authorities with #KulbhushannJadhav's mother & wife. pic.twitter.com/o6ugCr2NQL
— ANI (@ANI) January 8, 2018
प्रदर्शनकारी हाथों में ‘चप्पल चोर पाकिस्तान’ वाले पोस्टर लिए हुए थे। जाधव के परिवार के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने दूतावास को अपने पुराने जूते भी दान में दिए।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि जब वे एक ऐसी परेशान महिला (जाधव की पत्नी) के जूते चुरा सकते हैं तो वे इन पुराने जूतों का भी इस्तेमाल कर लेंगे।
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि जाधव के परिवार के साथ अपनाए गए रवैये ने पाकिस्तान की संकीर्ण सोच उजाकर कर दी है।गौरतलब है कि गत 25 दिसंबर को इस्लामाबाद में श्री जाधव की पत्नी और मां के साथ दुर्व्यवहार किया गया था जिसे लेकर भारत ने भी कड़ी आपत्ति जतायी थी।
जाधव की पत्नी को उनकी जूतियां उतारने को कहा गया और उसकी जगह उन्हें दूसरे जूते पहनने को दिए गए। पाकिस्तान के मुताबिक जूतियां सुरक्षा कारणों से उतरवाई गईं थीं क्योंकि उसमें किसी धातु के होने की आशंका थी।
गौरतलब है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को आतंकवाद और जासूसी के आरोप में पाकिस्तान ने अपनी जेल में कैद कर रखा है।
बीते साल पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी लेकिन 18 मई 2017 को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने उसकी फांसी पर रोक लगा दी।


