बीजेपी नेता की मां की मौत के मामले में चिकित्सक बर्खास्त
बिहार के भागलपुर शहर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की मां की मौत के मामले में दोषी कनीय चिकित्सक रोहित कुमार को आज बर्खास्त कर दिया गया
भागलपुर। बिहार के भागलपुर शहर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की मां की मौत के मामले में दोषी कनीय चिकित्सक रोहित कुमार को आज बर्खास्त कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जिला भाजपा नेता विनोद सिंहा की मां मंजू रानी सिन्हा की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन उस समय ड्यूटी पर तैनात कनीय चिकित्सक रोहित कुमार अनुपस्थित थे।
मरीज की मौत होने पर उनके परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की थी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।
सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के आलोक में अस्पताल अधीक्षक रामचरित्र मंडल ने दोषी चिकित्सक रोहित कुमार बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा अस्पताल में एक वरीय चिकित्सक डाक्टर आनंद सिन्हा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है ।


