Top
Begin typing your search above and press return to search.

किक-2 में सलमान के अपोजिट काम काम करती नजर आ सकती है दिशा पटानी

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी सुपरहिट फिल्म किक के सीक्वल में सलमान खान के अपोजिट काम करती नजर आ सकती

किक-2 में सलमान के अपोजिट काम काम करती नजर आ सकती है दिशा पटानी
X

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी सुपरहिट फिल्म किक के सीक्वल में सलमान खान के अपोजिट काम करती नजर आ सकती है।

द‍िशा पाटनी ने वर्ष 2016 में प्रदर्शित एम.एस. धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी के साथ बॉलीवुड में अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफ‍िस पर जबरदस्त सफलता मिली। इसके बाद दिशा ने फिल्म बागी-2 में काम किया। वह इन‍ द‍िनों सलमान खान के साथ फिल्म भारत में काम कर रही हैं।

एेसा कहा जा रहा है कि द‍िशा को सलमान के अपोज‍िट किक-2 में कास्ट किया गया है। द‍िशा के लिए भारत एक बड़ा प्रोजेक्ट है। इसमें वह अपने स्टंट सीन भी खुद कर रही हैं। वर्ष 2014 में प्रदर्शित साजिद नाडियाडवाला निर्मित-निर्देशित किक में सलमान खान के अपोजिट जैकलीन फर्नांडीस ने काम किया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it