उप्र : क्षय रोगियों को अब रोजाना दी जाएगी दवा
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025 तक क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के मद्देनजर राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों के उपचार के लिए अब उन्हें रोजाना दवा दी जाएगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025 तक क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के मद्देनजर राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों के उपचार के लिए अब उन्हें रोजाना दवा दी जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव प्रशान्त द्विवेदी आज यहां बताया कि केन्द्र सरकार के दिशानिर्देश में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नयी कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत समस्त नये क्षय रोगियों को सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर अब रोजना खुराक देने की शुरूआत की गई है। इससे प्रदेश के लगभग ढाई लाख नये सम्भावित क्षय रोगियों को लाभ मिलेगा।
श्री द्विवेदी ने बताया कि यह कदम निजी क्षेत्र के साथ मिलकर वर्ष 2025 तक क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने में सहायक साबित होगा।
उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं विशेष समितियों द्वारा भी इसकी संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि क्षय रोगियों को रोजाना खुराक देने से क्षय रोग बीमारी की पुनरावृत्ति होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाने की आशा है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव श्रीमती प्रीती सुदान द्वारा देश के समस्त प्रमुख सचिवों, सचिवों, मिशन निदेशक एवं राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग भी की गई है।
उन्होंने बताया प्रदेश के समस्त जिलों में रोजाना खुराक की दवायें उपलब्ध करा दी गई हैं। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है। पहले की ही तरह यह दवा भी समस्त क्षय रोगियों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार समस्त रोगियों का पंजीकरण ‘‘निक्क्षय’’ पोर्टल पर करना अनिवार्य होगा।


